special educator Recruitment 2022

special educator Recruitment Dantewada 2022 | स्पेशल एजुकेटर भर्ती दंतेवाड़ा

 special educator Recruitment Dantewada 2022:- दंतेवाड़ा जिला में भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन हेतु समावेशी (9वीं से 12वीं कक्षा) अंतर्गत विकासखंड स्तर पर स्पेशल एजुकेटर की अस्थाई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है । special educator में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक बहुत ही अच्छा मौका है । special educator vacancy 2022 से संबंधित पदों की संख्या, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया,वेतनमान, आवेदन शुल्क व शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य सभी आवश्यक जानकारियां नीचे दी गई है। 

Telegram से जुड़े-Join here

          

संक्षिप्त विवरण | special educator recruitment Dantewada 2022 details      

भर्ती विभाग का नामजिला परियोजना कार्यालय दंतेवाड़ा
पद का नामस्पेशल एजुकेटर
न्यूनतम आयु18 वर्ष
रिक्त पदों की संख्या04 पद
श्रेणीअस्थायी
आवेदन की प्रक्रियाOffline
आवेदन तिथि05/08/2022

शैक्षणिक योग्यता , पात्रता एवं वेतनमान

special educator Recruitment 2022

आवेदन कैसे करें  ? | special educator recruitment 2022

1.सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट www.dantewada.nic.in में जाना हैं ।

2.  यहाँ आपको special educator recruitment नोटिफिकेशन में क्लिक करना है। 

3. उसके बाद यहाँ आपको सबसे नीचे में आवेदन फार्म मिल जाएगा जिसको प्रिंट करवा लेना है एवं माँगी गई सभी आवश्यक जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरकर जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, कलेक्टर परिसर (पुराना कलेक्टर कार्यालय भवन ) जिला पंचायत के सामने जिला दंतेवाड़ा (cg) पिन कोड 494449 पते पर स्पीड पोस्ट/सामान्य पोस्ट के माध्यम से प्रेषित कर देना है।

चयन प्रक्रिया

मेरिट 

साक्षात्कार

दस्तावेज सत्यापन

महत्वपूर्ण लिंक्स | Important links

Official websiteClick here
Official notificationClick here

इस special educator jobs 2022 में आवेदन करने से पहले इसके विभागीय विज्ञापन का अवलोकन  कर लेवें। इसको अधिक से अधिक लोगो तक शेयर जरूर करे और कमेंट जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *