mp staff nurse vacancy

ऑनलाइन फॉर्म – NHM MP Staff Nurse Vacancy 2023 | MP स्टॉफ नर्स 2877 पदों पर भर्ती

MP Staff Nurse Vacancy 2023- National health mission मध्यप्रदेश के अंतर्गत nhm staff nurse vacancy 2023 के संविदा पदों पर भर्ती के लिए notification जारी कर दिया गया है। MP staff nurse Recruitment 2023 का इंतजार कर रहे मध्यप्रदेश के युवक एवं युवतियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। इच्छुक eligible candidate, MP nhm staff nurse vacancy 2023 के online application के last date से पहले MP nhm vacancy 2023 के लिए online apply कर सकते हैं।

MP staff nurse vacancy 2023 notification से संबंधित जानकारी जैसे MP staff nurse online form, योग्यता,आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सिलेबस व अन्य सभी जानकारियां नीचे दी गई है। इस MP employeement news के staff nurse vacancy 2023 की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। 

MP Staff Nurse Vacancy 2023 

भर्ती विभागलोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश
पद का नामस्टाफ नर्स
पदों की संख्या2877
श्रेणीMP govt jobs
राज्यमध्यप्रदेश
आवेदन प्रक्रियाonline
ऑफिशियल साइटMpnhm.gov.in

पदों की संख्या | MP staff nurse vacancy 2023

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश के अंतर्गत स्टाफ नर्स की 2870 पदों पर भर्ती की जा रही है। Mp Staff Nurse vacancy 2023 कुल पदों में से महिला स्टाफ नर्स के 2589 और पुरुष स्टाफ नर्स के 288 पदों पर भर्ती हो रही है।

वर्गमहिला स्टाफ नर्सपुरुष स्टाफ नर्स
आरक्षित वर्ग70079
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग25828
अनुसूचित जनजाति51857
अनुसूचित जाति41446
अन्य पिछड़ा वर्ग69978
कुल पद2789288

पात्रता | MP staff nurse eligibility 2023

शैक्षणिक योग्यता | MP staff nurse Qualification

स्टाफ नर्स (महिला)

  • बी.एस.सी. नर्सिंग अथवा जनरल नर्सिंग एवं ज्येष्ठ प्रसूति विज्ञान (सीनियर मिडवाईफरी) प्रशिक्षित।
  • 12वीं ( केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी)
  • मध्य प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल का वैध पंजीयन होना चाहिए।

स्टाफ नर्स (पुरुष)

  • बी.एस.सी. नर्सिंग।
  • 12वीं ( केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी)
  • मध्य प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल का वैध पंजीयन होना चाहिए।

आयु सीमा | MP staff nurse age limit

  • Minimum age  –  21 years 
  • Maximum age –  43 years
  • आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर किया जाएगा।
  • आयु सीमा में विशेष छूट शासन के मापदंडों के अनुसार।

MP staff nurse vacancy fees 2023 

  • सामान्य  –   /-
  • ओबीसी  –   /-
  • एससी    –   /-
  • एसटी     –   /-
  • दिव्यांग   –   /-

महत्वपूर्ण तिथियां

अधिसूचना तिथि02/06/2023
आवेदन शुरू13/06/2023
आवेदन अंतिम तिथि04/07/2023
एडमिट कार्ड
परीक्षा तिथि

MP staff nurse salary

मध्यप्रदेश स्टाफ नर्स की सैलरी प्रति माह 20000 रुपए होगा।

Important document | staff nurse vacancy 2023 MP in hindi

  • 10वीं अंकसूची
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • आईडी प्रूफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो रंगीन
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जीवित रोजगार पंजीयन
  • यदि विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र
  • अन्य

MP Staff Nurse Online Form 2023

madhyapradesh staff nurse vacancy 2023 में online apply करने से पहले इसके official notification को अच्छे से पढ़ लेवें।

Madhyapradesh staff nurse vacancy 2023 में apply करने से पहले इसके official notification को अच्छे से पढ़ लेवें।

#1. mp staff nurse 2023 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले  mp nhm official website, nhmmp.gov.in में विजिट करे।

#2. वेबसाइट के मुख्य पेज में दिए गए application for staff nurse vacancy पर क्लिक करें।

#3. इसके बाद registration पेज ओपन हो जाएगा। जिसमे new registration करने के लिए agree वाले बॉक्स को टिक कर proceed to register पर क्लिक करते है।

#4. अब इसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज में मोबाइल नंबर और मांगी गई अन्य सभी

जानकारी भरकर registration कर लेते हैं।

#5. रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन पेज को ओपन करते हैं।

#6. लॉगिन पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड को भरकर process को आगे बढ़ाते है।

#7. इसके बाद आवेदन पेज खुल जाता है। आवेदन पेज में मांगी गई सभी जानकारियों को भरकर सबमिट करते हैं। साथ ही signature, photo व डॉक्यूमेंट को अपलोड कर लेते हैं। इसके बाद submit button पर क्लिक करते हैं।

#8. इसके साथ ही आवेदन शुल्क भी पेमेंट कर देते है।

#9. फिर आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर Mp staff nurse online form का प्रिंट आउट निकालकर रख लेते है।

चयन प्रक्रिया | MP staff nurse Vacancy 2023

  • प्रतियोगी परीक्षा 
  • मेरिट लिस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

ऑनलाइन आवेदन संबंधी जानकारी

Apply Online CLICK HERE
Notification CLICK HERE
Official website CLICK HERE

Mp Staff Nurse Vacancy 2023 

स्टाफ नर्स के 2877 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन मध्य प्रदेश स्टाफ नर्स नौकरी का सपना देख रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। स्टॉफ नर्स की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को हमारे तरफ से शुभकामनाएं। MP staff nurse vacancy recruitment 2023 की विस्तृत जानकारी के लिए इसके विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर लेवें। इस MP staff nurse vacancy 2023 को अपने दोस्तों व जानने वाले अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें।

MP staff nurse online form last date?

मध्य प्रदेश स्टाफ नर्स भर्ती की ऑनलाइन फॉर्म की लास्ट डेट 4 जुलाई 2023 है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *