pm kisan nidhi yojana 10th kist
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए मोदी सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में 6000 रुपये सालाना प्रदान की जाती है। यह राशि किसानों के खाते में DBT के माध्यम से ₹2000 के तीन किस्तों में भेजी जाती हैं। इस योजना का उद्देश्य देश के किसानों के आमदनी को बढ़ाकर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
देश के कृषक इस किसान योजना की अगली क़िस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और उनके मन मे सवाल था कि pm kisan 10 kist कब आएगी? किसानों के पास खेती के अलावा आय का कोई और प्रमुख साधन नही होता है। खेती से किसानों को कुछ खास आमदनी नही हो पाती है। ऐसे में pm kisan nidhi से देश के किसानों को काफी आर्थिक राहत मिल जाती है। इस सहायता राशि से किसानों की काफी मदद हो जाती है।
पीएम किसान निधि की दसवीं किस्त कब आएगी? (₹4000 आएंगे किसानों के खाते में)
भारत सरकार द्वारा इस योजना के द्वारा अब तक देश के कुल 11.37 करोड़ कृषको के खाते में 1.58 लाख करोड़ रुपए की राशि डाली जा चुकी है। केंद्र सरकार द्वारा पीएम सम्मान निधि की 9वी किस्त किसानों के खाते में डाली जा चुकी है। सरकार द्वारा किसान योजना के लिए 10वी किस्त भेजने की सभी जरूरी तैयारी पूरी कर ली गई है। सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की दसवीं किस्त दिसंबर 2021 में भेजी जा सकती है। पिछले साल की बात करें तो 2020 की पीएम सम्मान निधि की लास्ट क़िस्त 25 दिसंबर 2020 को किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया था।
सरकार द्वारा पीएम किसान योजना की 9वीं क़िस्त डाली जा चुकी है। लेकिन अभी आधे किसानों के खाते में राशि डाली गई हैं और बाकी किसानों के खाते में अभी 9वी क़िस्त की राशि नही डाली गई है। जिन किसानों के खाते में 9वीं क़िस्त की राशि नहीं आई है उन किसानों के खाते में 9वीं और 10वीं किस्त की राशि एक साथ डाली जाएगी अर्थात उन किसानों के खाते में ₹4000 की राशि उनके खाते में डाली जाएगी।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द करा लीजिये रजिस्ट्रेशन
इस योजना के अंतर्गत पहले 2 हेक्टेयर तक के कृषि भूमि धारक किसान को लाभ दिया जा रहा था, लेकिन बाद में देश के सभी किसानों को इस योजना के तहत शामिल किया गया। देश के बहुत से किसान इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और इस योजना के तहत मिलने वाले ₹6000 की सालाना आर्थिक राशि का लाभ उठा रहे हैं। जिन कृषकों ने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वे जल्दी से इस योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लें। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन इसके ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in से कर सकते हैं।