Table of Contents
Ibps po recruitment 2021(ibps notification 2021)
IBPS के द्वारा विभिन्न सरकारी बैंकों में प्रॉबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। भारत के महिला व पुरुष जो बैंकिंग सेक्टर में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह काफी सुनहरा अवसर है। देश के इच्छुक पात्र युवा ibps recruitment 2021 के लिए ibps po recruitment 2021 के अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। ibps po exam 2021 कंप्यूटर मोड में होगा। ibps po bharti 2021 से संबंधित जानकारी जैसे ibps apply online, ibps po salary, आयु सीमा, पात्रता, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया व ibps po bharti की अन्य जानकारी नीचे दिया गया है।
ibps po vacancy 2021 details(ibps po recruitment)
भर्ती बोर्ड का नाम | ibps |
पद का नाम | प्रॉबेशनरी ऑफ़सर |
लेवल | राष्ट्रीय |
पदों की संख्या | 4135 |
Po full form | Probationary officer |
ibps full form | Institute of banking personnel selection |
श्रेणी | Bank job 2021 |
स्थान | भारत |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | ibps.in |
पदों का विवरण(ibps po notification 2021-22)
बैंक का नाम , – पदों की संख्या
1.बैंक ऑफ इंडिया – 588
2.बैंक ऑफ महाराष्ट्र – 400
3. कैनरा बैंक – 650
4.सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – 620
5.इंडियन ओवरसीज बैंक – 98
6.पंजाब एंड सिंड बैंक – 427
7.UCO बैंक – 440
8.यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- 912
कुल पद – 4135
कैटेगरी वाइज पदों की संख्या(bank po)
- SC – 679 पद
- ST – 350 पद
- Obc – 1102 पद
- UR – 1600 पद
- Ews – 404 पद
पात्रता( ibps recruitment 2021)
शैक्षणिक योग्यता – ग्रेजुएट पास
आयु सीमा(Ibps po age limit)
- Minimum age – 20 years
- Maximum age – 30 years
- सरकार के मापदंडों के अनुसार आयु सीमा में विशेष वर्ग को छूट दिया जाएगा।
आवेदन फीस (ibps vacancy in hindi)
- सामान्य – 850/-
- ओबीसी – 850/-
- एससी – 175/-
- एसटी – 175/-
- PWBD – 175/-
महत्वपूर्ण तिथियां (ibps po recruitment)
*अधिसूचना तिथि। – 19-10-2021
*आवेदन प्रारंभ तिथि – 20-10-2021
*आवेदन अंतिम तिथि – 10-11-2021
*फीस अंतिम तिथि – 10-11-2021
*preliminary एग्जाम तिथि- 04 दिसंबर 2021 और 11 दिसम्बर 2021(संभावित)
*main exam date – जनवरी 2022
Ibps po syllabus and exam schedule
Preliminary exam
क्र. – विषय – प्रश्न – अंक – समय
1.English लैंग्वेज- 30 – 30 – 20मिनट
2.Quantitative – 35 – 35 – 20मिनट
Aptitude
3.Reasoning – 35 – 35 – 20मिनट
Ability
Total – 100 – 100
आवश्यक दस्तावेज (ibps recruitment 2021)
- आईडी प्रूफ
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- यदि विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र
चयन प्रक्रिया ( ibps recruitment 2021 notification)
- प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा
- मुख्य लिखित परीक्षा
- साक्षात्कार
- दस्तावेज सत्यापन
आवेदन प्रक्रिया(ibps recruitment 2021 apply online)
Ibps jobs online apply करने से पहले इसके विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ लेवें।
#1. IBPS recruitment 2021 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके ibps official website, ibps.in में जाएं।
#2. वेबसाइट के मुख्य पेज में दिए गए ibps CRO – PO/MT Notification पर क्लिक करें।
#3. इसके बाद registration पेज ओपन हो जाएगा। जिसमे new registration पर क्लिक करते है।
#4. अब इसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज में नाम, मोबाइल नंबर और मांगी गई अन्य सभी जानकारी भरकर registration कर लेते हैं।
#5. रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन पेज को ओपन करते हैं।
#6. लॉगिन पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और दिए गए security कोड को भरकर सबमिट पर क्लिक करते हैं।
#7. इसके बाद आवेदन पेज खुल जाता है। आवेदन पेज में मांगी गई सभी जानकारियों को भरकर सबमिट करते हैं। साथ ही डॉक्यूमेंट को अपलोड कर लेते हैं।
#8.अब इसके बाद ऑनलाइन फीस जमा कर लेते हैं।
#10. फिर आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर प्रिंट आउट निकालकर रख लेते है।
Ibps भर्ती notification 2021 (ibps po 2021) में अवेदन करने से पहले ibps po 2021 recruitment के विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर लेवें। ibps po vacancy को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें।
FAQ
1.Ibps po full form?
Institute banking personnel selection, probationary officer
ibps po exam date 2021?
Preliminary exam date – 4 दिसंबर 2021
Main exam date – जनवरी 2022
ibps recruitment 2021 last date to apply?
10 नवंबर 2021
Ibps po notification 2021 age limit?
20-30 years