Up free smartphone yojana 2021

यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना | Up free smartphone yojana 2021 online registration ,उद्देश्य ,लाभ,पात्रता।

उत्तरप्रदेश के योगी सरकार ने प्रदेश के छात्र -छत्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना की घोषणा की है और इस योजना का नाम हैं up free smartphone yojanaयूपी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत यूपी सरकार के द्वारा  विद्यार्थियों को फ्री में स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा । इस योजना का मुख्य उद्देश्य है उत्तरप्रदेश के छात्र-छात्राओं को डिजिटल दुनिया से जोड़ना है । आप तो जानते ही है जब से कोरोना महामारी ने जन्म लिया है तब से लोगो की जीवनशैली पूरी तरह से परिवर्तित हो गई है । शिक्षण संस्थानों को भी पूरी तरह से बंद करना पड़ा था जिसके चलते पूरी पढ़ाई ऑनलाइन प्रक्रिया में हुई है। लेकिन कई बच्चे ऐसे भी थे जिनके पास मोबाइल/लैपटॉप ही नही था जिससे वह पढ़ाई नहीं कर सके । इन्ही सब बातों को ध्यान में रखकर और लगातार प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ती टेक्नोलॉजी की जरूरत को ध्यान में रखकर यूपी सरकार ने Up free smartphone yojana 2021 को लाने का फैसला लिया है।

 हम आज के इस लेख में up free smartphone yojana के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे जैसे – यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें,(Up free smartphone yojana online registration) किसको मिलेगा up free smartphone yojana का लाभ,कब मिलेगा फ्री स्मार्टफोन यूपी में इत्यादि

Up free smartphone yojana

यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना (up free tablet/smartphone yojana) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी-

योजना का नामयूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना
राज्यउत्तरप्रदेश
लाभार्थीग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल एवं डिप्लोमा में अध्ययनरत विद्यार्थी।
लाभार्थी की संख्या1 करोड़
बजट3000 करोड़
उद्देश्यफ्री टेबलेट और स्मार्टफोन का वितरण करना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
घोषणा19 अगस्त 2021

Up free smartphone yojana 2021 का उद्देश्य एवं लाभ

UP free tablet/smartphone yojna का मुख्य उद्देश्य  उत्तरप्रदेश के ग्रेजुएशन,डिप्लोमा, टेक्निकल एवं पोलराइजेशन में पढ़ रहे विद्यार्थियों को फ्री में टेबलेट /स्मार्टफोन प्रदान करना हैं। 

उत्तरप्रदेश सरकार इस योजना के जरिये ऐसे विद्यार्थियों को डिजिटल दुनिया से जोड़ना चाहते है जो कि अपनी आर्थिंक स्थिति कमजोर होने के कारण अभी तक मोबाइल(टेक्नोलॉजी) से दूर हैं।

विद्यार्थी स्मार्टफोन या टेबलेट को अपने पढ़ाई में भी उपयोग कर सकते है। क्योंकि टेक्नोलॉजी के जरिये अपने विषय की पूर्ण जानकारी या फिर नई-नई ज्ञानवर्धक जानकारी भी तुरंत प्राप्त कर सकते है।

अगर सरकार के द्वारा कोई भी नौकरी निकाली जाती है तो विद्यार्थी को स्मार्टफोन/ टेबलेट के जरिये इसकी जानकारी मिल पाएगी ।

यूपी सरकारी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज(Up sarkari yojana required documents)

यूपी सरकारी योजना पंजीयन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक रूप से होना चाहिए तभी आप योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगे अन्यथा आप इस योजना से वंचित हो सकते है-

1.शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (marksheet)

2.जाति प्रमाण पत्र

3.निवास प्रमाण पत्र 

4. बैंक खाता विवरण 

5.आय प्रमाण पत्र

6.मोबाइल नंबर

7.पासपोर्ट साइज फोटो

8.आधार कार्ड

9.जन्मतिथि प्रमाण पत्र

यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना पात्रता ( Up free smartphone yojana eligibility)

अगर आप Up free smartphone scheme का लाभ लेना चाहते है तो निम्नलिखित पात्रता होना जरूरी है-

1. उत्तरप्रदेश का निवासी होना अनिवार्य हैं।

2. विद्यार्थी ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन ,टेक्निकल या फिर डिप्लोमा में अध्ययनरत होना चाहिए।

यूपी स्मार्टफोन योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे (How to fill up smartphone yojana online form)

अगर आप यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना का लाभ उठाना चाहते है और आप यूपी फ्री मोबाइल योजना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको थोड़ा सा इंतजार और करना पढ़ेगा क्योंकि अभी इस योजना का घोषणा ही हुआ है।
लेकिन बहुत जल्द इस योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरना भी शुरू हो जाएगा । जैसे ही यूपी सरकार के द्वारा Up free smartphone yojana registration form के बारे में कोई भी जानकारी आती है ,हम आपको सबसे पहले जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

Up free smartphone योजना के लिए चुने गए जिलो की सूची निम्नलिखित हैं-

 

1.श्रावस्ती
2.चंदौली
3.सोनभद्र
4.सिद्धार्थनगर
5.बलरामपुर
6.फतेहपुर
7.चित्रकूट

FAQ

किसको मिलेगा यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना का लाभ?

छात्र- छात्राओं को

free smartphone yojana 2021 कहाँ के लिए हैं?

उत्तरप्रदेश

क्या स्कूल में पढ़ने वालो को भी मिलेगा फ्री स्मार्टफोन योजना का लाभ

नहीं,

यूपी में फ्री मोबाइल कब से मिलेगा?

अभी केवल घोषणा हुई हैं। वितरण करने की तिथि बहुत जल्द आएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *