एकलव्य स्कूल शिक्षक भर्ती बीजापुर 2022-23 Eklavya school bijapur recruitment

Eklavya school bijapur recruitment 2022-23

Eklavya school recruitment bijapur | Govt teaching jobs 2022-23|  Eklavya school bharti bijapur 2022

 

अगर आप अपना भविष्य एक शिक्षक के रूप में बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर हो सकता हैं । बीजापुर जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भैरमगढ़, बीजापुर, उसूर ,भोपालपटनम  में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए , अतिथि टीजीटी शिक्षक ,पीजीटी शिक्षक एवं अन्य स्कूल स्टॉफ के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र ( walk in interview) आमंत्रित किया गया है । अगर आप इस Eklavya school recruitment bijapur 2022 में आवेदन करना चाहते हैं तो आप अंतिम तिथि 09/06/2022  से पहले आवेदन कर सकते हैं । इस Eklavya school vacancy bijapur 2022 से संबंधित अन्य सभी जानकारी जैसे- शैक्षणिक योग्यता, आयु, वेतनमान एवं आवेदन की प्रक्रिया , नीचे विस्तार से दिया गया हैं, अतः आप निचे पढ़कर समस्त जानकारी ले सकते हैं।

 

महत्वपूर्ण तिथियां Eklavya school bijapur vacancy 2022

 

1.विज्ञापन जारी होने की तिथि- 26/05/2022

2.आवेदन की प्रारंभिक तिथि  – 26/05/2022

3.आवेदन की अंतिम तिथि    -09/06/2022

Eklavya school recruitment bijapur details

भर्ती विभाग एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय
पद का नाम शिक्षक ,व्याख्याता
पदों की संख्या 29
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
राज्य छत्तीसगढ़
ऑफिसियल साइट https://bijapur.gov.in/

पदों का विवरण(कुल पद 29) Eklavya school jobs in cg 2022

आयु सीमा  eklavya school bijapur recruitment 2022-23

  1. आवेदनकर्ता का न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
  2. आवेदनकर्ता का अधिकतम आयु- 35 वर्ष
  3. ST/SC/OBC /PH आवेदकों को आयु सीमा में छूट प्रदान किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यताएं एवं नियम व शर्ते

  1. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था/ विश्वविद्यालय से 50% अंको के साथ स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  2. B.Ed की उपाधि अनिवार्य हैं। (50% अंको के साथ)
  3. PGT के लिए स्नातकोत्तर की उपाधि 50% अंकों के साथ होना चाहिए।

       4 . छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।

  1. न्यूनतम 02 वर्ष का अध्यापन कार्य का अनुभव होना अनिवार्य हैं।

आवेदन शुल्क eklavya school vacancy 2022

 

इस एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छत्तीसगढ़ vacancy के लिए किसी भी प्रकार की शुल्क नहीं ली जा रही हैं केवल आपको अपना डॉक्यूमेंट एवं आवेदन फार्म भरकर जमा करना है।

वेतनमान 

Minimum – 25,300/

Maximum- 38,100/

 

आवेदन करने की प्रक्रिया  eklavya school jobs bijapur 2022

1 .सबसे पहले आपको eklavya school bijapur recruitment के ऑफिशियल वेबसाइट https://bijapur.gov.in/ में जाना है।

2 .उसके बाद आपको notice- recruitment में जाना है जहां पर आपको Eklavya model residential school bijapur 2022  विज्ञापन दिखेगा।

3.इस विज्ञापन को डाउनलोड करके इसमें दिए गए जानकारी को अच्छे से पढ़ लेंगे।

4.इस विज्ञापन में जब आप नीचे की तरफ जाओगे तो आपको एक दो पेज का आवेदन पत्र मिल जाएगा जिसे आपको प्रिंट करवा लेना है।

5.अब आपको इस आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भर लेना हैं।

6 .फिर इस आवेदन के साथ मांगी गई सभी आवश्यक दस्तावेजों का फोटो कॉपी इसमे अटैच कर देना है ।

7.अब इस आवेदन पत्र एवं दस्तावेज को कार्यालय सहायक आयुक्त ,आदिवासी विकास बीजापुर में जाकर जमा कर देना है।

चयन प्रक्रिया eklavya school bijapur recruitment

इसमें चयन प्रक्रिया की बात करें तो , उम्मीदवारों का चयन मेरिट बेस एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। 

साक्षात्कार का तिथि एवं समय

eklavya school bijapur recruitment

 

ऐसे ही जॉब ( सरकारी एवं प्राइवेट ) से संबंधित जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े-

टेलीग्राम ग्रुप  –    https://t.me/jobsyojna

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *