Agniveer Indian Army Vacancy 2022 अग्निवीर इंडियन आर्मी भर्ती

Agniveer Indian Army Vacancy 2022 :- हाल ही में भारत सरकार के द्वारा अग्निपथ योजना की घोषणा की गई हैं जिसके माध्यम से भविष्य में भारतीय सेना में भर्ती किया जाएगा और उन्हें अग्निवीर कहा जायेगा। भारत के ऐसे युवा जो Agniveer indian army bharti का इंतजार कर रहे थे उनके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है क्योंकि Indian Army ने  Agniveer Army recruitment notification जारी कर दी हैं ।

इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी इंडियन आर्मी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं । अग्निवीर भारतीय सेना भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता  10वीं पास हैं। इस Agniveer Indian Army Vacancy के लिए भारत के  युवा जो भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं उनको अपनी तैयारी पूरी रखनी चाहिए क्योंकि रैली की डेट कभी भी जारी हो सकती है। Indian Army Agniveer bharti मापदंड प्रक्रिया पूर्व नियमानुसार ही होंगे ।

Agniveer Indian Army vacancy 2022 से संबंधित पात्रता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया,वेतनमान,आवेदन शुल्क व शैक्षणिक योग्यता एवं Agniveer Bharti 2022 से संबंधित अन्य सभी जानकारियां नीचे दी गई है । 

Agniveer Indian Army vacancy

अग्निवीर आर्मी भर्ती की महत्वपूर्ण जानकारी | Agniveer Indian Army vacancy 2022 details

योजना का नाम अग्निपथ योजना
विभाग का नाम इंडियन आर्मी
लाभार्थी  भारत के नागरिक
आयु सीमा 17.5 से 21 वर्ष
वेतन 30,000- 40,000
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
कुल पदों की संख्या …..
ऑफिशियल वेबसाइट Joinindianarmy.nic.in

पदों की संख्या

पद का नाम पदों की संख्या
भारतीय अग्निवीर …… 

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता | Indian Army Agniveer eligibility

  • 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • भारत का नागरिक होना चाहिए।

आयु- सीमा | Agniveer Army Recruitment 2022 age limit

Agniveer Indian Army vacancy के लिए युवाओं की न्यूनतम आयु 17.5 साल तय की गई है एवं अधिकतम आयु 21 साल तय की गई है जिनकी उम्र इनके बीच में होगी वह Indian Army Agniveer Recruitment के लिए पंजीयन करा सकते हैं । लेकिन सरकार ने अभी इस वर्ष के लिए आयु सीमा में 2 साल की छूट प्रदान की है क्योंकि 2 साल कोरोनावायरस के कारण भर्ती प्रक्रिया स्थगित किया गया था इसलिए इस वर्ष के लिए आयु सीमा 17.5 वर्ष से 23 वर्ष तय की गई है।

न्यूनतम –    17.5 वर्ष

अधिकतम  – 21 वर्ष

वेतनमान | Agniveer Army Salary

अग्निपथ योजना के अंतर्गत चयनित अग्निवीरों को पहले वर्ष 30,000रु/माह वेतन के रूप में प्रदान किया जाएगा एवं यह राशि प्रत्येक वर्ष बढ़ती जाएगी एवं 4th साल में यह 40,000 रु/माह  हो जाएगी।

सैलरी चार्ट- Army Bharti 2022 Agniveer

वर्ष Customised package In hand(70%) Contribution to Agniveers Corpus fund (30%) Contribution to Corpus fund by Gol
प्रथम वर्ष 30000 21000 9000 9000
द्वितीय वर्ष 33000 23100 9900 9900
तृतीय वर्ष 36500 25550 10950 10950
चतुर्थ वर्ष 40000 28000 12000 12000
Total contribution

Agniveers Corpus fund after four years

Rs. 5.02 lakh Rs. 5.02 lakh
Exit after 4 year Rs. 10.04 Lakhs as seve nidhi package

आवश्यक दस्तावेज | Indian Army vacancy Required documents 

10वीं/12वीं कक्षा की अंकसूची

आधार कार्ड

जाति प्रमाण पत्र

चरित्र प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र

शपथ पत्र

मोबाइल नंबर

ईमेल आईडी

जन्म प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज फोटो

बैंक पासबुक का फोटोकॉपी इत्यादि।

चयन प्रक्रिया | Agniveer recruitment  selection process

अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती पूर्व भर्ती नियमानुसार ही की जाएगी ,अग्निपथ योजना में चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर किया जाएगा जोकि लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट एवं मेडिकल टेस्ट के आधार पर तैयार किया जाएगा। 

शारीरिक मापदंड 

लिखित परीक्षा

मेडिकल टेस्ट

आवेदन फीस | Indian Army vacancy 2022

  • सामान्य  –  ..
  • ओबीसी  –  ..
  • एससी    –   ..
  • एसटी     –  ..

अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें? | Indian Army Agniveer apply online

1 सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in में जाना होगा।

2 इसके बाद वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन होगा जिनमे आपको Agniveer online registration form पेज प्राप्त होगा।

3 रजिस्ट्रेशन पेज में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मूल निवास, वर्ग, लिंग, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी  भरकर एवं शुल्क जमा करके रजिस्ट्रेशन कर लेंगे ।

 4 इसके बाद सभी जानकारियों को सबमिट करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करते है।

5 आवेदन भर लेने के बाद इसकी पावती का प्रिंट निकाल लेते है। इस प्रिंट को संभाल कर रखना आवश्यक होगा क्योंकि आगे चयन प्रक्रिया में इसकी आवश्यकता होगी।

इन्हे भी पढ़े – अग्निवीर अग्निपथ योजना की सम्पूर्ण जानकारी ।  

FAQ

1 Agniveer क्या है ? What is Agniveer 2022?

Ans.  4 वर्ष के लिए युवाओं को सशस्त्र बल में भर्ती करने के लिए सरकार ने अग्निपथ योजना लांच की है और इसमें भर्ती होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा।

2.Indian Army Agniveer vacancy age limit क्या हैं।

Ans .न्यूनतम – 17. 5 वर्ष

       अधिकतम – 21 वर्ष

3. Agniveer army में वेतन कितना होगा? What is the salary in indian army agniveer vacancy

Ans . 30,000 to 40,000

4. चार साल के बाद किन अग्निवीरो को स्थायी किया जाएगा ।

Ans. इसके लिए अलग से चयन प्रक्रिया पास करना पड़ेगा । उसमें जो पास होंगे उनमें से  25% को स्थायी कैडर के रूप में चुना जाएगा ।

ऑफिसियल वेबसाइट     –  click here 

online registration     – click here 

Agniveer Indian Army vacancy 2022  में अवेदन करने से पहले इसके विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर लेवें। 

अगर यह जानकारी  Agniveer Indian Army vacancy 2022 आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को अवश्य शेयर करें जिससे उन्हें भी इसका लाभ प्राप्त हो सके ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *