Avani lekhara biography in hindi अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास।

भारत के लिये बहुत खुशी की बात हैं क्योंकि देश की बेटी अवनि लेखरा ने 30 अगस्त 2021 को टोक्यो paralympics में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया हैं। अवनि paralympics में भारत के लिए गोल्ड जितने वाली पहली महिला एथलीट भी हैं ।

जयपुर की रहने वाली अवनि लेखरा ने महिलाओ के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास SH1 के फाइनल मैच में 249.6पॉइंट प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया हैं ।

अवनि लेखरा के इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बधाई देते हुए कहा- अवनि लेखरा को कड़ी मेहनत और गोल्ड जीतने के लिए बहुत बहुत बधाई । आपके अथक मेहनत और शूटिंग के प्रति आपके जुनून से यह संभव हुआ हैं। वास्तव में यह क्षण भारतीय खेलो के लिए बहुत ही विशेष हैं।आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

Avani lekhara biography

Avani lekhara biography(अवनि लेखरा बायोग्राफी)2021

Avani lekhara profile

Date of birth8 नवंबर, 2001
Age19
स्पोर्टपैरा एथलीट, शूटिंग
होमटाउनजयपुर, राजस्थान
पिता का नामप्रवीण लेखरा
माता का नामश्वेता लेखरा
कोचसुमा शिद्धार्थ शिरूर
राष्ट्रीयताभारतीयता
आइडलअभिनव बिन्द्रा
शौकगाना सुनना, मूवी देखना, कुकिंग
उपलब्धिस्वर्ण पदक,10 मी. एयर राइफल शूटिंग
इवेंटटोक्यो पैरालंपिक 2020
शिक्षा लॉ,जयपुर यूनिवर्सिटी राजस्थान
धर्महिन्दू

अवनि लेखरा के संघर्ष की कहानी

उनके पिता ने बताया की अवनि ने 9 साल पहले एक कार एक्सीडेंट में अपने दोनों पैर गंवा दिये थे। इस एक्सीडेंट के बाद वह पूरी तरह से टूट चुकी थी और डिप्रेशन में चली गई थी ।किसी से बात नही करती थी और किसी से  मिलती भी नहीं थी।

एक्सीडेंट के बाद उन्हें उनके पिता ने मन बहलाने के लिए शूटिंग रेंज लेकर गए वही से उनकी दिलचस्पी शूटिंग में बढ़ने लगी ,और उन्होंने शूटिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू की और उसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार कड़ी मेहनत करती गई जिसका फल आज गोल्ड मेडल के रूप में मिला हैं। 

अवनि ने अभिनव बिंद्रा के बायोग्राफी से प्रेरणा लेकर शूटिंग कैरियर की शुरुआत की और अपने मेहनत के दम पर आज इस मुकाम पर पहुँची  हैं।

जब कोरोना महामारी आया था उस समय अवनि को प्रैक्टिस करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था क्योंकि उस समय सभी शूटिंग रेंज बंद हो गया था लेकिन वो हार नहीं मानी और घर मे ही डिजिटल टारगेट लगवा कर प्रैक्टिस जारी रखा ।

अवनि लेखरा की उपलब्धियां(avani lekhara medals) 

अवनि लेखरा ने अपनी शूटिंग की शुरुआत जगतपुरा स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स जयपुर में 2015 में की। 2019 में उनका नाम Go sports foundation Indian द्वारा most promissing Paralympics athlete  के रूप में चुना गया 

अवनि लेखरा paralympics में शूटिंग के क्षेत्र में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला है।

अभी अवनि लेखरा womens 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH 1 world शूटिंग para sports रैंकिंग में 5वे रैंक पर है।

मेडलEventYear&place
सिल्वर Para shooting worldcup2017,UAE
SilverPara shooting world cup2019,Osijek in Croatia 
GoldNational para shooting championship 2021,india
GoldTokyo Paralympics 20202021 Tokyo(Japan)

Tokyo Paralympic 2020 में गोल्ड जीतने के बाद अवनि लेखरा ने कहा-

” मैं यह खुशी व्यक्त नहीं कर सकती, मैं ऐसा अनुभव कर रही हूँ कि मैं दुनिया के सबसे ऊंचे शिखर पर हूँ, यह बताया नहीं जा सकता ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *