Dhs bilaspur recruitment :- छत्तीसगढ़ में बिलासपुर संभाग में स्वास्थ्य विभाग ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन अलिपिकीय पैरामेडिकल एवं नर्सिंग (संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं ) तृतीय श्रेणी में भर्ती के लिए विभिन्न रिक्त पदों की खुली प्रतिस्पर्धा के लिए तकनीकी निर्देशक, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के माध्यम से विज्ञापन जारी कर रिक्त पदों की पूर्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन notification जारी कर दिया गया है। Dhs bilaspur recruitment का इंतजार कर रहे उम्मीदवार के लिए यह सुनहरा अवसर है। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी, इस cg health vacancy 2022 के लिए online application के last date से पहले ऑनलाइन आवेदन apply कर सकते हैं।
Cg health recruitment 2022 notification से related जानकारी जैसे:- online form, fees, eligibility, online form date आदि जानकारियां नीचे दी गई है।
Latest job नोटिफ़िकेशन के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को join करें।
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े | click here |
Table of Contents
Dhs bilaspur recruitment details | ( staff nurse vacancy 2022 in cg)
Selection Board | DHS bilaspur |
पद का नाम | Staff nurse, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, नेत्र सहायक अधिकारी, रेडियोग्राफर, ओटी टेक्निशियन, रेफ्रिजरेटर मैकेनिक, साइकेट्रिक नर्स, साइकेट्रिक सोशल वर्कर |
पदों की संख्या | 230 |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
आवेदन प्रक्रिया | Online |
Official website | www.cghealth.nic.in |
रिक्त पदों की संख्या ,वेतनमान एवं शैक्षणिक योग्यता
आयु सीमा(age limit)
- Minimum age – 18 years
- Maximum age – 35 years
- सरकार के मापदंडों के अनुसार आयु सीमा में विशेष वर्ग को छूट दिया जाएगा।
आवेदन फीस Application Fees ( cg government health vacancy 2022)
- सामान्य – Nil
- ओबीसी – Nil
- एससी – Nil
- एसटी – Nil
महत्वपूर्ण तिथियां Important dates ( DHS bilaspur recruitment 2022)
ऑनलाइन आवेदन शुरू – 20-06-2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 05- 07-2022
महत्वपूर्ण दस्तावेज (cg health vacancy 2022 )
- अंकसूची
- पासपोर्ट साइज फोटो
- Mobile number
- Email ID
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- यदि विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र इत्यादि।
चयन प्रक्रिया ( bilaspur recruitment 2022)
शैक्षणिक योग्यता का ( इंटर्नशिप के मार्क्स को नही जोड़ा जाएगा ) । | 85%अंक |
शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में किए गए कार्य के अनुभव का | अधिकतम 15 अंक |
कोरोनावायरस वैश्विक महामारी में किए कार्य हेतु । | 10 अंक |
आवेदन प्रक्रिया bilaspur health vibhag vacancy 2022
Dhs bilaspur recruitment 2022 में आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नानुसार हैं-
#1. सबसे पहले इसके official website, www.cghealth.com में विजिट करे।
#2. वेबसाइट के मुख्य पेज में दिए गए dhs recruitment online form पर क्लिक करें ।
#3. इसके बाद registration पेज ओपन हो जाएगा। जिसमे new registration करने के लिए agree वाले बॉक्स को टिक कर proceed to register पर क्लिक करते है।
#4. अब इसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज में मोबाइल नंबर और मांगी गई अन्य सभी जानकारी भरकर registration कर लेते हैं।
#5. रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन पेज को ओपन करते हैं।
#6. लॉगिन पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड को भरकर process को आगे बढ़ाते है।
#7. इसके बाद आवेदन पेज खुल जाता है। आवेदन पेज में मांगी गई सभी जानकारियों को भरकर सबमिट करते हैं। साथ ही signature, photo व डॉक्यूमेंट को अपलोड कर लेते हैं। इसके बाद submit button पर क्लिक करते हैं।
#8. फिर आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर प्रिंट आउट निकालकर रख लेते है।
Dhs bilaspur recruitment 2022 में अवेदन करने से पहले इसके विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर लेवें। एवं इसे अधिक से अधिक लोगों तक शेयर जरूर करें।
ऑफिशियल वेबसाइट | http://www.cghealth.nic.in |
Apply online | ……………….. |
FAQ
Q 1. Dhs bilaspur vacancy online form last date?
Ans . 5 जुलाई 2022
[‘”अगर आपको नवीनतम सरकारी नौकरी ,प्राइवेट जॉब, एडमिट कार्ड, परीक्षा परिणाम (result ) एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले चाहिए तो Www.jobsyojna.com को बीच-बीच में विजिट करते रहें, या फिर डेली रोजगार समाचार( jobs ) के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहाँ आपको प्रतिदिन जॉब नोटिफ़िकेशन मिलता रहेगा।”’]
टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े – click here