Table of Contents
Eklavya school dantewada recruitment 2022
Eklavya school recruitment dantewada | Govt teaching jobs 2022-23| Eklavya school bharti dantewada 2022
अगर आप अपना भविष्य एक शिक्षक के रूप में बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर हो सकता हैं । बीजापुर जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कटेकल्याण, गीदम , कुआकोंडा ,दंतेवाड़ा में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए , अतिथि टीजीटी शिक्षक ,पीजीटी शिक्षक एवं अन्य स्कूल स्टॉफ के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है । अगर आप इस Eklavya school recruitment dantewada 2022 में आवेदन करना चाहते हैं तो आप अंतिम तिथि 09/06/2022 से पहले आवेदन कर सकते हैं । इस Eklavya school vacancy dantewada 2022 से संबंधित अन्य सभी जानकारी जैसे- शैक्षणिक योग्यता, आयु, वेतनमान एवं आवेदन की प्रक्रिया , नीचे विस्तार से दिया गया हैं, अतः आप निचे पढ़कर समस्त जानकारी ले सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां Eklavya school dantewada vacancy 2022
1.विज्ञापन जारी होने की तिथि- 02 /06/2022
2.आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 02/06/2022
3.आवेदन की अंतिम तिथि -09/06/2022
Eklavya school recruitment dantewada details
भर्ती विभाग | एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय |
पद का नाम | TGT,PGT Teacher,अन्य स्कूल स्टॉफ |
पदों की संख्या | 34 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
ऑफिसियल साइट | https://dantewada.gov.in/ |
पदों का विवरण Eklavya school jobs in cg 2022
आयु सीमा eklavya school dantewada recruitment 2022-23
- आवेदनकर्ता का न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
- आवेदनकर्ता का अधिकतम आयु- 40 वर्ष
- ST/SC/OBC /PH आवेदकों को आयु सीमा में छूट प्रदान किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यताएं एवं नियम व शर्ते
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था/ विश्वविद्यालय से 50% अंको के साथ स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- B.Ed की उपाधि अनिवार्य हैं। (50% अंको के साथ)
- PGT के लिए स्नातकोत्तर की उपाधि 50% अंकों के साथ होना चाहिए।
4 . छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल साइट पर जावे।
आवेदन शुल्क eklavya school vacancy 2022
इस एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छत्तीसगढ़ vacancy के लिए किसी भी प्रकार की शुल्क नहीं ली जा रही हैं केवल आपको अपना डॉक्यूमेंट एवं आवेदन फार्म भरकर जमा करना है।
वेतनमान
Minimum – 25,300/
Maximum- 38,100/
अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल साइट पर जावे।
आवेदन करने की प्रक्रिया eklavya school jobs danteawada 2022
1 .सबसे पहले आपको eklavya school dantewada recruitment के ऑफिशियल वेबसाइट https://dantewada.gov.in/ में जाना है।
2 .उसके बाद आपको notice- recruitment में जाना है जहां पर आपको Eklavya model residential school dantewada 2022 विज्ञापन दिखेगा।
3.इस विज्ञापन को डाउनलोड करके इसमें दिए गए जानकारी को अच्छे से पढ़ लेंगे।
4.इस विज्ञापन में जब आप नीचे की तरफ जाओगे तो आपको एक दो पेज का आवेदन पत्र मिल जाएगा जिसे आपको प्रिंट करवा लेना है।
5.अब आपको इस आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भर लेना हैं।
6 .फिर इस आवेदन के साथ मांगी गई सभी आवश्यक दस्तावेजों का फोटो कॉपी इसमे अटैच कर देना है ।
7.अब इस आवेदन पत्र एवं दस्तावेज को कार्यालय सहायक आयुक्त ,आदिवासी विकास dantewada में जाकर जमा कर देना है।
चयन प्रक्रिया
इसमें चयन प्रक्रिया की बात करें तो , उम्मीदवारों का चयन मेरिट बेस एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
साक्षात्कार का तिथि एवं समय
eklavya school brecruitment
09/06/2022
एवं 10/06/2022
time – 11 am to 4 pm
ऐसे ही जॉब ( सरकारी एवं प्राइवेट ) से संबंधित जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े-
टेलीग्राम ग्रुप – https://t.me/jobsyojna