Table of Contents
मध्यप्रदेश उद्यमिता विकास केंद्र डीएओ, समन्वयक, sub इंजीनियर भर्ती 2021 (mp cedmap recruitment 2021)
Cedmap recruitment 2021– मध्य प्रदेश उद्यमिता विकास केंद्र mp cedmap recruitment 2021 के लिए डाटा एंट्री समन्वय प्रबंधक टेक्निकल सब-इंजीनियर जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो युवा अपना कैरियर mp cedmap vacancy 2021 में बनाना चाहते हैं, उसके लिए यह सुनहरा अवसर है। मध्यप्रदेश के इच्छुक पात्र अभ्यर्थी mp cedmap bharti 2021 के लिए निर्धारित तिथि से पहले आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। mp cedmap recruitment 2021 notification से संबंधित पदों की संख्या, पात्रता, online form date, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया , आवेदन शुल्क व शैक्षणिक योग्यता जैसे सभी जानकारियां नीचे दिया गया है। cedmap recruitment 2021 notification pdf व cedmap vacancy mp 2021 नोटिफिकेशन की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है।
पद की जानकारी:
(Cedmap vacancy notification)
भर्ती विभाग का नाम | उद्यमिता विकास केंद्र, मध्य प्रदेश |
भर्ती बोर्ड का नाम | उद्यमिता विकास केंद्र, मध्य प्रदेश |
पद का नाम | डीएओ, समन्वयक व विभिन्न पद |
राज्य | मध्यप्रदेश |
पदों की संख्या | 1141 |
श्रेणी | Mp Govt jobs |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल साइट | Mponline.gov.in |
पदों का विवरण-
(Mp cedmap job)
पद का नाम पदों की संख्या
- अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर – 626
- PESA ब्लाक कोआर्डिनेटर – 89
- सब-इंजीनियर/ टेक्निकल कोऑर्डिनेटर – 313
- जिला समन्वयक/ मैनेजर – 52
- कंप्यूटर ऑपरेटर कम ऑफिस असिस्टेंट – 52
- स्टेट फाइनेंस मैनेजर /कंसलटेंट -01
- प्रोग्रामर – 01
- अकाउंटेंट कम अकाउंट्स असिस्टेंट – 01
- मॉनिटरिंग एंड इवेलुएशन – 01
- IEC/ मीडिया एवं कम्युनिटी/ डेवलपमेंट एक्सपर्ट – 01
- टेक्निकल एक्सपर्ट/ सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट – 01
- GIS/MIS/ME स्पेशलिस्ट – 01
- स्टेट डाटा मैनेजर – 01
- लोकल प्लैनिंग एंड गवर्नेंस एक्सपर्ट – 01
- कुल पद – 1141
पात्रता(mp cedmap recruitment 2021 eligibility)
शैक्षणिक योग्यता
Cedmap job के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता, उद्यमिता विकास केंद्र के मापदंड के द्वारा निर्धारित किया हैं। इसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट में चेक कर लेवें।
- 12वीं/स्नातक पास
- संबंधित पोस्ट के लिए संबंधित विषय में डिप्लोमा या स्नातक
- संबंधित क्षेत्र में अनुभव।
- अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को पहले प्राथमिकता दी जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियाँ (mp cedmap job 2021 )
अधिसूचना तिथि | 15-11-2021 |
आवेदन शुरू | 15-11 -2021 |
आवेदन अंतिम तिथि | 30-11-2021 |
आवेदन शुल्क( mp cedmap recruitment 2021 fees)
- सामान्य –
- अन्य पिछड़ा वर्ग –
- अनुसूचित जाति –
- अनुसूचित जनजाति –
वेतनमान :(mp cedmap salary)
- अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर – 9,631/-
- PESA ब्लाक कोआर्डिनेटर -15,409/-
- सब-इंजीनियर/ टेक्निकल कोऑर्डिनेटर – 19,260/-
- जिला समन्वयक/ मैनेजर – 26,965/-
- कंप्यूटर ऑपरेटर कम ऑफिस असिस्टेंट – 13,096/-
- स्टेट फाइनेंस मैनेजर /कंसलटेंट – 38,521/-
- प्रोग्रामर – 38,522/-
- अकाउंटेंट कम अकाउंट्स असिस्टेंट – 19,260/-
- मॉनिटरिंग एंड इवेलुएशन – 38,522/-
- IEC/ मीडिया एवं कम्युनिटी/ डेवलपमेंट एक्सपर्ट – 38,521/-
- टेक्निकल एक्सपर्ट/ सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट – 38,521/-
- GIS/MIS/ME स्पेशलिस्ट – 38,521/-
- स्टेट डाटा मैनेजर – 38,521/-
- लोकल प्लैनिंग एंड गवर्नेंस एक्सपर्ट – 38,521/-
आवश्यक दस्तावेज :(cedmap recruitment 2021 hindi )
1 . 10वीं अंकसूची
2 . शैक्षणिक प्रमाण पत्र
3 . पहचान पत्र(जैसे आधार कार्ड)
4 . रंगीन पासपोर्ट फ़ोटो(हाल ही का )
5 . मोबाइल नंबर
6 . ईमेल आईडी
7 . जाति प्रमाण पत्र
8 . निवास प्रमाण पत्र
9 . रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
10 . अनुभव प्रमाण पत्र
चयन प्रक्रिया :(cedmap recruitment notification 2021)
- शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं मूल निवासी के आधार पर मेरिट लिस्ट
- साक्षात्कार
- दस्तावेज सत्यापन
- चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए इसके आधिकारिक विज्ञापन का अवलोकन करें।
आवेदन प्रक्रिया (mp cedmap Recruitment 2021 apply online)
अभ्यर्थी cedmap recruitment 2021 mp online form भरने से पहले भर्ती ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अच्छे से अवलोकन कर लेवें।
#1. Cedmap vacancy mp 2021 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले mp cedmap official website, mponline.gov.in में विजिट करे।
#2. वेबसाइट के मुख्य पेज में दिए गए mp cedmap vacancy notification पर क्लिक करें।
#3. इसके बाद दिए गए सेवाएं ऑप्शन पर क्लिक करें।
#4 इसके बाद application form पर क्लिक करें।
#3. इसके बाद आवेदन पेज ओपन हो जाएगा।
#4. अब इसके बाद आवेदन पेज में मोबाइल नंबर और मांगी गई अन्य सभी जानकारी भरकर, साथ ही signature, photo व डॉक्यूमेंट को अपलोड करके सबसे नीचे दिए गए next बटन पर क्लिक कर लेते हैं।
#5. इसके बाद आवेदन प्रोसेस को आगे बढ़ाते हैं।
#6. फिर अंत मे आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर प्रिंट आउट निकालकर रख लेते है।
ऑनलाइन आवेदन संबंधी लिंक –
Apply Online – Click Here
Mp Cedmap Official Website – Click Here
Mp cedmap recruitment 2021 Pdf – Download
Mp cedmap Recruitment 2021 से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए mp cedmap notification के अधिकारिक विज्ञापन में cedmap vacancy mp 2021 के बारे में अवलोकन कर लेवें। इस cedmap vacancy mp 2021 को अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करे।
FAQ:
CEDMAP full form?
Centre for entrepreneurship development madhyapradesh
Cedmap bhopal official website (cedmap official website mp?)
Cedmapindia.mp.gov.in
Cedmap recruitment 2021 age limit
Cedmap recruitment 2021 application fees